कहीं भाजपाईयों ने किया कोतवाली का घेराव तो कहीं प्रत्याशी बैठ गए धरने पर,ऐसे हो रहा है मऊ में मतदान
मऊ —निकाय चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत मऊ में भी मतदान चल रहा है। यहां यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है ; लेकिन कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं।
भाजपाईयों ने किया कोतवाली का घेराव : शासन की सूची में अतिसंवेदनशील हट्टईमदारी बूथ पर मतदान के दौरान एक संप्रदाय के लोगों ने बीएलओ को पीट दिया। जिसके बाद भाजपाईयों ने कोतवाली थाने का घेराव कर मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी भी करते रहे ।
फर्जी आधार कार्ड के साथ दबोचे गए एक दर्जन लोग: अतिसंवेदनशील चिरैयाकोट नगर पंचायत में फर्जी मतदान के दौरान बवाल हो गया। यहां करीबन एक दर्जन लोगों को फर्जी आधार कार्ड के साथ दबोचा गया। जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और थाने लाए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
प्रत्याशी बैठ गए धरने पर : शहर में भारी मात्रा में महिलाओं द्वारा फर्जी वोट डाले जाने के रोकने और किसी भी बूथ पर महिलाओं की आई. डी. से मिलान करने की मांग को लेकर बीजेपी प्रत्याशी संजीव जायसवाल डिंपल ,मनोज राय आदि सैकड़ों नेता कोतवाली में धरने पर बैठ गए। ये सभी चुनाव निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन अभी मौन है और अभी तक कोई सक्षम अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचा है। आरोप है कि ना ही किसी भी मतदान केंद्र पर महिला कर्मी की ड्यूटी पर लगाया गया और न ही पहचान के लिए। इसी का फायदा उठाकर कुछ महिलाएं बुर्के में भारी मात्रा में फर्जी वोट डाल रही है।
रिपोर्ट – विजय मिश्रा , मऊ