5वें चरण का मतदान शुरू, राजधानी में दिग्गजों ने डाला वोट

0 11

लखनऊ– लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर करीब नौ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 

Related News
1 of 1,456

पांचवें चरण में 674 उम्मीदवारों का भविष्‍य ईवीएम में कैद होगा। इस चरण में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति इरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर है। केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ विपुलखंड तीन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।

राजधानी में माल एवेन्यू में लखनऊ मांटेसरी स्कूल में गाडी अंदर ले जाने को लेकर युवक ने जमकर हंगामा किया। बता दें इस बूथ में कुछ मिनटों पहले बसपा सुप्रीमो मायावती मतदान करने आई थीं। उधर गोमतीनगर स्थित विशाल खण्ड के बूथ पर बस्ती कलेक्टर राजशेखर सपरिवार वोट देने पहुँचे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू भी गोमतीनगर के एसकेडी अकेडमी मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ वोट दिया। आदर्श मतदान केंद्र गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज सिंगार नगर आलमबाग लखनऊ में राजधानी की प्रथम महिला नागरिक संयुक्ता भाटिया मतदान करने पहुंची ।

लखनऊ लोक सभा मे 9 बजे तक 9.6% तथा लखनऊ पश्चिम विधानसभा के तहत ठाकुरगंज बालागंज चौक और अन्य में सुबह  9  बजे तक 3% वोट पड़े। वहीं मोहनलालगंज में 10.1% मतदान हुआ।

सुबह 9 बजे तक का मतदान %:

लखनऊ-8.78%

मोहनलालगंज-9.22

सीतापुर-11.11

अमेठी-8.17

रायबरेली-9.95

धौरहरा-11.09

बाँदा-9.98

कौशाम्बी-10.92

बाराबंकी-9.85

फैज़ाबाद-9.80

बहराइच-10.20

गोंडा-9.50

फहहपुर-8.85

कैसरगंज-9.40

कुल मतदान-9.76

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...