कहीं ‘पिंक बूथ’ तो कहीं ‘फोटो प्वाइंट’ बने मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र

0 8

न्यूज डेस्क–निर्वाचन आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के पैंतरे आजमाए हैं, जिनमें सबसे खास पिंक बूथ और वोटर फोटो प्वाइंट हैं।

लखनऊ में प्रशासन ने महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग मतदान केंद्रों पर नौ पिंक बूथ बनवाए हैं। इन बूथों पर महिला मतदाताओं की मदद के लिए महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

मलिहाबाद विधानसभा में कार्यालय नगर पंचायत के कक्ष संख्या-1, बीकेटी विधानसभा में जानकीपुरम स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल, सरोजनीनगर विधानसभा में पीजीआई स्थित फैकल्टी क्लब के कक्ष संख्या-1, मोहनलालगंज विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय गौरा प्रथम, लखनऊ पश्चिम विधानसभा में राजाजीपुरम एफ ब्लॉक स्थित सेंट अंजनी स्कूल में महिला मतदाताओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ उत्तर विधानसभा के फैजाबाद रोड स्थित रामाधानी सिंह इंटर कॉलेज, लखनऊ पूर्व में विकासनगर सेक्टर-6 स्थित आरएलबी स्कूल, लखनऊ मध्य विधानसभा में राजेंद्र नगर स्थित नवयुग डिग्री कॉलेज और कैंट विधानसभा में गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महिला मतदाताओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं। 

Related News
1 of 1,456

इसके अलावा फतेहपुर में मतदान केन्द्रों में सेल्फी प्वाइंट पर वोट करने के बाद मतदाता फोटो ले रहे हैं। फतेहपुर के कलाना/नारायनपुर में बुजुर्ग मतदाताओं में भी सेल्फी प्वाइंट पर जोश हाई रहा। बुजुर्ग वोटर हरीलाल सिंह ने अपने बूथ सुबह ही मतदान कर दिया।

 

वहीं बने वोटर फोटो प्वाइंट पर सेल्फी लेते हुए स्वाती सिंह और अंकिता सिंह ने बताया कि लोकतंत्र के इस त्योहार में वो पहली बार अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर नीली स्याही के निशान को दिखाते हुए दोनों युवा मतदाताओं के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।

वोट डालने आए दिग्विजय सिंह व उनकी पत्नी मोहिनी सिंह ने भी चुनाव आयोग की इस पहल की काफी सराहना की और फोटो प्वाइंट पर सेल्फी ली।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...