दंगाइयों से निपटने की तैयारी,अराजक तत्वों पर होगी तीसरी नजर 

0 17

बहराइच— आगामी होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने व पर्व के रंगों को बदरंग करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने को लेकर आज पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया

इस मौके पर टीमें बनाकर अराजक तत्वों को काबू करने के साथ उनसे निपटने के तरीके पुलिस कर्मियों को बताये गये ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों पर गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के साथ ही उनपर कैमरे से नजर रखी जाने की बात कही ।

Related News
1 of 1,456

नगर के पुलिस लाइन में आज दोपहर में दंगाइयों व अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस महकमे की और से दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया । इस मौके पर बलवाइयों व पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीम बनाकर उनपर किस तरह से नियंत्रण किया जाए इसके सूत्र बताये गये ।  पुलिस कर्मियों  की और से इस दौरान आंसू गैस , पानी की बौछार करने के साथ ही लाठीचार्ज व फायरिंग कर दंगाइयों व बलवाइयों को नियंत्रित करने का अभ्यास किया ।

पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने बताया कि आगामी होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हम कटिबद्ध है । इसी क्रम में आज पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराते हुये अराजक तत्वों से निपटने के तरीके बातये गये है । इसके अलावा बवालियों पर नजर रखने के लिये  पूरे शहर में २४ कैमरे लगाए गये है । जिन्हें कंट्रोल रूम के साथ ही मोबाइल से भी जोड़ा गया है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप व महसी , रिसिया , कैसरगंज , सदर के सी ओ व कई थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे ।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...