अब सिर्फ 69 रुपए करें अनलिमिटेड बातें

0 14

न्यूज डेस्कइन दिनों टेलीकॉम कंपनियों में बेहतर सर्विस देने की होड़ मची हुई है.इसी क्रम में वोडाफोन अपने कस्टमर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है.इस नए ऑफर में अब उपभोक्ताओं को 69 रुपए में असीमित कॉल के साथ 500 एमबी का मुफ्त डेटा भी मिलेगा. जिसकी वैधता सात दिन की होगी.

Related News
1 of 1,065

 दरअसल वोडाफोन इंडिया ने सुपरवीक नाम से नया प्लान लांच किया, जिसके तहत उपभोक्ताओं को 69 रुपये के रीचार्ज पर असीमित कॉल और 500 एमबी डेटा मिलेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन सुपर वीक के साथ उपभोक्ता 69 रु की कीमत में पूरे हफ्ते किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल एवं एसटीडी कॉल्स कर सकते हैं. जिसके साथ ही 500 एमबी डेटा भी बिल्कुल मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...