गुजरात चुनाव: अमित शाह का आज से 5 दिन का दौरा

0 28

गांधीनगर– गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी अरुण जेटली और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात में होंगे। जेटली जहां अहमदाबाद में एक दिन के दौरे पर चुनावी रणनीति, घोषणापत्र को लेकर मीटिंग करेंगे, वहीं शाह 5 दिन तक प्रदेश में दौरा करेंगे। आज से इसकी शुरुआत वे कच्छ जिले के गांधीधाम से करेंगे।

Related News
1 of 617

शनिवार को ही शाह भावनगर और अहमदाबाद का भी दौरा करेंगे और चुनावी मीटिंग में शिरकत करेंगे। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जगदीश भावसार ने बताया कि शाह 4 नवंबर को गांधीधाम के सिंधु भवन में पत्रकार परिषद को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गांधीधाम में ही मोरबी जिले के शक्ति केंद्रों के इन्चार्ज, सहकारी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर भावनगर रवाना हो जाएंगे। दोपहर बाद शाह भावनगर में पार्टी वर्कर्स और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...