एशिया कप शुरू होने से पहले खुद को बेहतर बनाने में जुटे विराट, कर रहे कड़ी मशक्कत

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से यूएई के मैदान पर होगा। वहीं भारतीय टीम 28 अगस्त को इस अभियान का शुरुआत करेगा।

0 148

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से यूएई के मैदान पर होगा। वहीं भारतीय टीम 28 अगस्त को इस अभियान का शुरुआत करेगा। क्योंकि भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा। बता दें कि यह मुकाबला बेहद ख़ास होने वाला है। क्योंकि एक बार फिर विराट कोहली को एशिया कप में वापसी करने का मौका मिला है। वहीं विराट भी इस टूर्नामेंट के लिए जमकर पसीना बहा रहे है।

कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वर्कआउट का वीडियो:

दरअसल, एशिया कप से पहले कोहली जमकर मेहनत कर रह हैं। वहीं जिम में वर्कआउट करने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा बल्कि दो इमोजी लगाईं। लेकिन कोहली के फैंस कमेंट बॉक्स में उनकी फॉर्म को लेकर बात कर रहे हैं। बता दें कि कोहली पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं। वहीं उनका इंग्लैंड दौरे पर भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और नहीं कोई अर्धशतक लगा पाए थे।

https://twitter.com/imVkohli/status/1559839047035416577?s=20&t=xG_pAsPnUb2XQd56YcDTCw

 

Related News
1 of 323

ऐसा रहा है कोहली का एशिया कप में प्रदर्शन:

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2010 में एशिया कप में पहली बार शिरकत की थी। उन्होंने अब तक एशिया कप में 16 मैच खेले हैं, जिसमें 63.83 की शानदार औसत से 766 रन बनाए हैं। वहीं 2012 एशिया कप में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी खेली थी। तब कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 148 गेंदों में 22 चौके और एक छक्‍के की मदद से 183 रन बनाए थे। इसके अलावा एशिया कप में कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्‍होंने पांच मैचों में 76.50 की औसत से 153 रन बनाए हैं।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...