विराट के नाम एक और उपलब्धि,ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने कोहली

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — साल 2017 में कई कीर्तिमान अपने नाम करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम मंगलवार को एक और उपलब्धी दर्ज हो गई है. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कोहली ने अपनी 50 रनों की पारी के दौरान तीन सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

बता दें कि ने कोहली ने श्रीलंका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 610 रन बनाए हैं.इसके अलावा कोहली ने 2016-17 सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ 655 और 2014-15 सत्र में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन बना चुके हैं.

श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कोहली ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए कुल 610 रनों का आंकड़ा छुआ. कोहली ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 104 रनों का नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद कोहली ने नागपुर टेस्ट में 213 बनाए.

Related News
1 of 164

भारत ने यह मैच पारी के अंतर से जीता था.दिल्ली टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 243 रनों की बेहतरीन पारी खेली और लगातार तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने. इसके बाद कोहली ने दूसरी पारी में 50 रनों की पारी खेली. इस सीरीज मे उनका औसत 152 का रहा. कोहली ने इस सीरीज में 82.21 के स्ट्राइक रेट से 57 चौके और चार छक्के लगाए.

इससे पहले कोहली ने बीते साल इंग्लैंड के साथ हुए पांच मैचों की सीरीज की आठ पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 655 रन बटोरे. विराट ने पहली बार किसी सीरीज में 600 से अधिक रनों का आंकड़ा साल 2014 में छुआ था. आस्ट्रेलिया के साथ आस्ट्रेलिया में हुई चार मैचों की सीरीज में कोहली ने आठ पारियों में 86.50 के औसत से कुल 692 रन बटोरे थे. इस सीरीज में कोहली ने चार शतक और एक अर्धशतक लगाया था.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...