वनडे में भी टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! जानिए किसे बनाया जाएगा नया कप्तान

आईसीसी टी20 विश्व कप से भारतीय टीम जल्द ही बाहर हो गई थी।

0 983

आईसीसी टी20 विश्व कप से भारतीय टीम जल्द ही बाहर हो गई थी। वही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान और केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। वही वनडे टीम की कप्तानी भी विराट कोहली छोड़ सकते हैं। इस बात का खुलासा भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किया है।

पूर्व कोच ने किया खुलासा:

यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के जल्दी बाहर हो गई थी। वही कोच रवि शास्त्री का इंडिया टीम के साथ कार्यकाल भी समाप्त हो गया। दरअसल, कोच रवि शास्त्री ने बतया  कि कोविड-19 से जुड़े दबाव से निपटने के लिए विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद वनडे कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। ऐसे में वनडे टीम के लिए भी भारत को एक कप्तान की जरूरत पड़ेगी। वही टीम के 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के कप्तान के दावेदार हो सकते है।

रोहित शर्मा:

भारतीय टीम में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा वनडे कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। अभी भारतीय टीम में विराट कोहली जितना अनुभव अगर किसी खिलाड़ी के पास है तो वो सिर्फ रोहित शर्मा हैं। रोहित को हाल ही में टी20 टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है। आईपीएल में भी रोहित सबसे नंबर 1 कप्तान रहे हैं। ऐसे में वनडे कप्तान बनने के एक बड़े दावेदार रोहित शर्मा है।

श्रेयस अय्यर:

Related News
1 of 325

भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर भी वनडे टीम की कप्तानी का कमान सम्हाल सकते हैं। विराट और रोहित के बाद अय्यर भी वनडे के कप्तान बनाए जा सकते हैं। अब तक भारत के लिए श्रेयस अय्यर 22 वनडे और 29 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वहीं, टी-20 में अय्यर के बल्ले से 133 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी चुना गया है। श्रेयस अय्यर ने लिमिटेड ओवरों में खुद को बेहतर साबित किया है। वह मिडल ऑर्डर के लिए भारत के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में शामिल हैं।

के एल राहुल:

वनडे टीम के कप्तान बनने के दावेदार रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल भी हो सकते है। आईपीएल में राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। राहुल में एक और बड़ी खूबी ये है कि वो एक शांत खिलाड़ी हैं और मैदान पर कूल रहकर ही निर्णय लेते हैं। ऐसे में राहुल भी भारत के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...