भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है। साथ ही खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली प्रैक्टिस में इतने ज्यादा तल्लीन है कि उनको फैंस का डिस्टर्ब करना रास नहीं आ रहा है। ऐसे में प्रैक्टिस के दौरान फैन्स के तंग करने पर विराट ने उन्हें चेतावनी भी दे डाली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के मैदान पर 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होने वाला है। जिसको लेकर खिलाड़ियों के साथ साथ क्रिकेट फैंस भी काफी उत्साहित है।
फैंस पर भड़के किंग कोहली:
दरअसल, विराट कोहली नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे उसी दौरान एक प्रशंसक ने पीछे से “स्टेडियम से बाहर” चिल्लाया। वहीं कोहली को फैन का इस तरह से चिल्लाना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने तुरंत उस फैन को अभ्यास के दौरान ना बोलने या चिल्लाने की चेतावनी दे दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे विराट कोहली:
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। वहीं आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। कोहली ने पिछले मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार परफॉर्म किया था। दरअसल, एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था। वह एशिया कप में लौटी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
https://twitter.com/Hemant18327/status/1583049731563216896?s=20&t=xFqYPD-mRhFjidTQJZqOAA
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)