विराट-अनुष्‍का ने शेयर की बिट‍िया की पहली तस्वीर, रखा ये नाम…

0 934

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान व‍िराट कोहली ने अपनी बिट‍िया की पहली तस्‍वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इसके साथ ही इस जोड़ी ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान भी कर द‍िया है.

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदलः 12 IPS समेत 80 अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट…

विराट-अनुष्का-बेटी- की -तस्वीर..

व‍िराट और अनुष्‍का ने अपनी बेटी का नाम ‘वाम‍िका’ (Vamika) रखा है. जनवरी में मम्‍मी-पापा बने व‍िराट और अनुष्‍का ने मीडिया के कैमरापर्सनों से कह द‍िया था क‍ि वह उनकी बेटी की तस्‍वीर न खींचें.अब इन दोनों ने बेटी की पहली तस्‍वीर खुद साझा की है.

वामिका

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

अनुष्‍का शर्मा ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में ल‍िखा, ‘हमने प्‍यार, आभार और साथ के साथ अपनी ज‍िंदगी ब‍िताई है, लेकिन इस छोटी सी ‘वाम‍िका’ ने सब कुछ ब‍िलकुल बदलकर रख द‍िया है. आंसू, हंसी, चिंता, खुशी जैसी भावनाएं कभी-कभी एक पल में ही महसूस हो जाती हैं. नींद नहीं म‍िल रही है, लेकिन हमारे द‍िल पूरी तरह से प्‍यार से भरे हैं. आप सब के प्‍यार और आशिर्वाद के लिए द‍िल से शुक्रिया.’

Related News
1 of 284

विराट-अनुष्का

11 जनवरी को हुआ था बेटी का जन्म

गौरतलब है कि अनुष्‍का शर्मा व व‍िराट 11 जनवरी को मम्‍मी-पापा बने थे. तभी से उनकी ब‍िट‍िया के लिए उन्‍हें कई तरह के नाम सुझाए जा रहे थे. कुछ लोगों का सुझाव था बेटी का नाम सिडनी रखना चाहिए. इसके साथ ही ‘विरुष्का’ नाम भी लोगों को खूब भा रहा है. व‍िराट-अनुष्‍का को उनके फैंस प्‍यार से ‘व‍िरुष्‍का’ ही कहते हैं.

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...