वायरल वीडियो से पिता को मालूम चला कि बेटी का हुआ है रेप !

0 14

फर्रुखाबाद– तहसील कायमगंज क्षेत्र के गांव जाजपुर की युवती से 10 तारीख को आम के बाग में लिफ्ट देने के बहाने सामूहिक बलात्कार किया गया था। जिसका एक युवक ने वीडियो भी बना लिया था।उस लड़की को धमकी दी कि यदि कभी अपना मुह खोला तो वीडियो वायरल कर देंगे।उसके बाद उस लड़की को उसके घर छोड़ दिया था।

Related News
1 of 791

युवती गांव के एक परिवार में देवी के मंदिर पर मोबौर होने के लिए गयी थी।वह सबके साथ नही जा पाई इसलिए अकेली पैदल जा रही थी।रास्ते मे पड़ोसी गांव के गैर समुदाय के दो युवकों ने मंदिर तक छोड़ने की कहकर अपनी बाइक पर बैठाकर लेकर चल दिये।वह युवक मंदिर न जाकर आम के बाग में जाकर उसके साथ मिलकर बलात्कार किया वीडियो बनाया था।जब लड़की के माता पिता बापस दवाई लेकर घर पहुंचे तो लड़की ने कुछ नही बताया लेकिन जिस लड़के ने वीडियो बनाया था , उसने वीडियो वायरल कर दिया ।

जिसको लोगो ने देखा और लड़की के पिता को दिखाया । लड़की के पिता ने लड़की से पूरी घटना की जानकारी ली । उसके बाद थाने में तहरीर 13 तारीख को कायमगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ दी। पुलिस ने दो ज्ञात एक अज्ञात के खिलाफ 376डी, हरजन एक्ट,पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।आज लड़की को कायमगंज सीएचसी में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया । वहां पर डॉक्टर न होने से लड़की को उसके घर भेज दिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सामूहिक बलात्कार का वीडियो कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।जिसमे लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है।आरोपियों को जल्द पकड़कर जेल भेजा जायेगा।

( रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...