बाराबंकी में वायरल फीवर का कहर, मासूम की मौत,150 बच्चों की हालत गंभीर
बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में अजीबोगरीब बुखार से लगभग 150 बच्चों की हालत गम्भीर बनी है। वही एक बच्ची की बुखार से मौत हो गयी।वहीं जिले में बुखार का कहर जारी है ।
जिलाधिकारी बाराबंकी ने कहा 25 बच्चे है जो बुखार से पीड़ित है जिस किशोरी की मौत हुई हैं वो तीन चार दिन पहले हुई हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों के इलाज में लगी है।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड त्रिवेदीगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत पोखरा ग्राम सभा के मर्दापुर गांव में बीते एक सप्ताह से वायरल फीवर की चपेट में आने से लगभग 150 बच्चो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। जिसमे 4 दर्जन से अधिक बच्चे वायरल फीवर के चपेट में है परिजनों का कहना है कि बच्चों को इलाज के लिए त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेे जाया गया था। जहां उपचार के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया लेकिन बच्चो में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
वहीं मृतक सलोनी के पिता पूरी तरह से गम डूबे नजर आए जब हमने उनसे बात करनी चाही तो वो सही से बात ही नहीं कर पाए।दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बहुत ज्यादा गंदगी होने से वायरल फीवर जैसी संक्रामक बीमारियां पैदा हुई है और ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर न तो कोई सफाई कर्मी कभी सफाई करने आता है और न ही कोई ब्लाक का जिम्मेदार अधिकारी। जिसके चलते लोगो में लगातार स्वास्थ्य विभाग और ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।
इस मामले पर अभी स्वास्थ्य विभाग बोलने से बच रहा हैं वही जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया की 150 बच्चे नही 25 बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आये है मौके पर स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट किया गया हैं इलाज जारी हैं। जबकी पीड़ित परिवार के लोगो का आरोप कोई बेहतर बच्चों का इलाज नही हो रहा हैं ।
(रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप, बाराबंकी)