अयोध्या जा रहे वीआईपी स्कॉर्ट में शामिल जिप्सी ने महिला को रौंदा
बाराबंकी– अयोध्या की ओर जा रहे एक वीआईपी के स्कॉर्ट में शामिल जिप्सी ने एक महिला को टक्कर मार दी। महिला की हालत नाजुक होने पर उसे केजीएमयू भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए किसी मंत्री का काफिला तेजी से जा रहा था। कोतवाली नगर के सफेदाबाद चौराहे पर रोड पार कर रही महिला को काफिले के आगे चल रहे पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के कारण स्कॉर्ट वाहन संख्या यूपी 32 बीजी 2954 रुक गया। उनके पीछे चल रहा मंत्री व उनके साथियों का वाहन भी रुका। कुछ पलों में भीड़ इकट्ठा होने व घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने की मांग पर इन वाहनों में बैठे पुलिस कर्मी लोगों को धकियाते हुए अयोध्या की ओर चले गए। इधर, घायल महिला को आसपास के लोगों ने नजदीक के हिंद अस्पताल में भर्ती करवाया।
महिला की पहचान कोतवाली फतेहपुर के गंगौली निवासी विक्रम की पत्नी वैशाली (40) के रूप में की गई। वैशाली की रिश्तेदार जगराना ने बताया कि घायल वैशाली उसकी रिश्तेदार है। उसके पति जगजीवन हिंद अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने के लिए वैशाली आई थी। शाम को वह उसके साथ सफेदाबाद बाजार सब्जी खरीदने के लिए गई थी। वहां पर हादसा हो गया। गंभीर हालत पर हिंद अस्पताल के डॉक्टरों ने वैशाली को केजीएमयू रेफर किया है। दुर्घटनास्थल इलाके के पुलिस चौकी मोहम्मदपुर के प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी मंत्री के काफिले के स्कॉर्ट वाहन से हादसा हुआ है। मंत्री कौन थे? नहीं बता सकता। इस बीच लोगों ने बताया कि संबंधित वाहन एडीजी के नाम से परिवहन विभाग में पंजीकृत है।