गुजरात चुनाव: मतदान के दौरान वडोदरा और मेहसाणा में भड़की हिंसा, कई घायल
नई दिल्ली– गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के दौरान वडोदरा और मेहसाणा जिले में हिंसा और झड़प की खबर सामने आ रही है। मेहसाणा जिले के हसनपुर गांव में दो समूहों के बीच हुए बवाल के बाद जमकर पत्थर चले। इस घटना में कम से कम 10 लोगों के घायल होने की सूचना है।
भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा। घायलों को विसनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरा मामला वडोदरा जिले की सावली तहसील के वाकानेर गांव का है ; जहाँ दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा के बाद इलाके में तनाव है जिससे मतदान संख्या के प्रभावित होने की आशंका बताई जा रही है। हिंसा की सूचना मिलने के बाद ही दोनों जगहों पर पैरा मिलिट्री फोर्सों को तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि मेहसाणा गुजरात चुनाव के संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। हार्दिक पटेल द्वारा शुरू किया पाटीदार आंदोलन का केंद्र भी मेहसाणा ही था। मेहसाणा गुजरात के उप मुख्यमंत्री निनित पटेल का चुनावी क्षेत्र भी है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी और मध्य गुजरात के जिले शामिल हैं। इस चरण में कुल 851 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है।