Paris Olympics 2024: टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल ! Vinesh Phogat अयोग्य घोषित, नहीं मिलेगा कोई मेडल

138

Vinesh Phogat Disqualified, Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में करोड़ों भारतीय को तगड़ा झटका लगा है। महिला कुश्ती प्रतियोगिता के 50 GK वर्ग के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को ‘अयोग्य’ घोषित कर दिया गया है। विनेश से भारतीयों को स्वर्ण पदक की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना फाइनल मैच खेलना था, लेकिन फाइनल मैच से पहले ही उन्हें ‘अयोग्य’ घोषित कर दिया गया है। इससे अब साफ हो गया है कि विनेश फोगाट आज 50 KG भारवर्ग के फाइनल में नहीं उतर पाएंगी।

अधिक वजन के कारण ओलंपिक से हुई बाहर

बता दें कि, भारत की स्टार रेसलर Vinesh Phogat को अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद यह साफ हो गया कि अब वह स्वर्ण पदक मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था। विनश से गोल्ड मेडल की काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। लेकिन विनेश के अयोग्य घोषित होने के साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया।

नियमों के अनुसार अयोग्य घोषित होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट Paris Olympics 2024 में कोई भी पदक नहीं जीत पाएंगी। यानी फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश को बिना पदक के ही भारत लौटना पड़ेगा। साफ है कि फाइनल में पहुंचने के बावजूद गोल्ड मिलना तो दूर, विनेश फोगाट अब सिल्वर और ब्रॉन्ज भी गंवा चुकी हैं।

Vinesh Phogat Disqualified: क्या कहते हैं नियम

बताया जा रहा है कि विनेश को महज 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग में भाग ले रही थीं। UWW के अनुसार, यदि कोई एथलीट वेट-इन (पहला या दूसरा वेट-इन) में शामिल नहीं होता है या इसमें शामिल होने में विफल रहता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा (Exception: cf. आर्टिकल 56 – मेडिकल सर्विस इंटरवेंशन)।

Related News
1 of 268

ओलंपिक संघ ने जारी किया बयान

इस संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से एक बयान आया है। बयान में कहा गया है, “बहुत दुख के साथ भारतीय टीम महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर साझा कर रही है। रात भर तमाम कोशिशों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। भारतीय टीम की ओर से इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।”

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विनेश को 50 किलोग्राम वर्ग के लिए क्वालिफाई (Vinesh Phogat Disqualified) करने में अधिक वजन की समस्या का सामना करना पड़ा है, इससे पहले वह 53 किलोग्राम वर्ग में भाग लेती थीं। इससे पहले भी उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर में भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था, जहां वह बहुत कम अंतर से क्वालीफाई करने में सफल रही थीं।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...