स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, आवारा पशुओं के साथ पहुंचे ग्रामीण और…
मुजफ्फरनगर– जनपद मुजफ्फरनगर में आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल नष्ट किए जाने के बाद आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने गोवंशीय आवारा पशुओं को गांव के एक स्कूल में बंद कर दिया।
जिस वजह से पूर्व प्राथमिक विदयालय कूकड़ा में पढ़ने वाले बच्चो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मगर ग्रामीणों ने इस विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों को पास के स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया। दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुकड़ा का है जहां आज दिन निकलते ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को गांव के पूर्व प्राथमिक विद्यालय मैं बंद कर दिया। किसानों का कहना है कि इन आवारा पशुओं ने उनकी फसलों को पूरी तरह से तबाह और बर्बाद कर दिया। जिस वजह से किसान भूखे मरने की कगार पर है। यहां तक कि यह पशु किसानों के पालतू पशुओं के लिए भी चारा नहीं छोड़ते। जिस वजह से उनके पशुओं के लिए चारे का संकट भी खड़ा हो गया। अब आवारा पशु गन्ने की फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं।
सरकार पिछले साल से तमाम दावे ठोक रही है कि आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनवाई जा रही है और इन पशुओं को गौशालाओं में रखा जा रहा है। मगर गांव में जिधर देखो उधर आवारा पशु खड़ा नजर आ रहा है ।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इन आवारा पशुओं की व्यवस्था करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन आवारा पशुओं की व्यवस्था नहीं करेगा तब तक यह पशु इसी विद्यालय में बंद रहेंगे। हालांकि इसमें किसानों ने इन आवारा पशुओं के लिए चारे व पानी की व्यवस्था भी की है।