तेंदुए के हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने, पीट पीट कर मारा डाला …
बहराइच— जिले के रामगावँ इलाके में स्थित तीन ग्रामों में आज सुबह तेंदुए ने कई लोगों पर हमला कर दिया ।युवक की चीखपुकार सुनकर गावँ के लोगों ने शोर शराबा करते हुऐ तेंदुए को दौड़ा लिया जिसके बाद वो पास में स्थित एक झाड़ी में जा छिपा ।
हमले की जानकारी मिलने के बाद वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी । लेकिन जब तक तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किये जाते आक्रोशित ग्रामीणों ने झाड़ियों में आग लगा दी । आग की लपटों से झुलसने पर तेंदुआ बाहर की और भागा तो । ग्रामीणों ने लाठी डंडों से पीटकर उसे मार डाला । मौके पर पहुंची रामगावँ पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर तेंदुए के शव को वनविभाग के हवाले कर दिया ।
रामगावँ इलाके में स्थित धोबिया ग्राम में आज सुबह आठ बजे एक तेंदुएं ने बच्चों समेत चार लोगों पर हमला कर दिया । चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने जब तेंदुए को खदेड़ा तो वो भागकर नकाही ग्राम में घुस गया और वहां पर भी उसने एक युवक पर हमलाकर घायल कर दिया जिसके बाद दोनों ग्रामों के सैकड़ो लोग लाठी डंडे लेकर उसे मारने के लिये दौड़ पड़े । ग्रामीणों की भीड़ देख तेंदुआ बगल के ग्राम खालेपुरवा में जाकर झाड़ियों में छुप गया ।तेंदुए के हमले की जानकारी मिलने पर वनविभाग की टीम व रामगावँ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देख वो पीछे हट गये इसी बीच ग्रामीणों ने झाड़ी में आग लगा दी ।आग लगते ही तेंदुआ उसकी चपेट में आकर बाहर की और भागा तो मौजूद ग्रामीणों ने लाठी डंडो से पीटकर उसे मार डाला ।
रेंजर डी के सिंह ने बताया कि रामगावँ इलाके के एक ग्राम में आज सुबह तेंदुए ने एक किशोर पर हमला कर दिया था । जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी थी । लेकिन तब तक ग्रामीणों ने उसे पीटकर मार डाला ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)