प्रधान पति की गुंडई, तहसीलदार को लेखपालों सहित बनाया बंधक

0 55

फर्रुखाबाद–योगी सरकार में भी लोग जमीन की कब्जेदारी नही छोड़ रहे है।जिसका जीता जागता सबूत थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव तिकुरियन नगला है।जहां पर चकरोड यानि गली निकालने के लिए ग्राम प्रधान मीना राजपूत के पति अनिल राजपूत ने सुदेश के घर बीच दीवार मजदूरों द्वारा तुड़बा दी थी।

जिसकी शिकायत तहसील दिवस में मकान मालिक द्वारा की गई थी।जिसकी पैमाइस तहसीलदार अपने कानूनगो व लेखपालों के साथ गांव में पहुंचे जहां पर दोनों पक्षो की जमीन की नाप जोक की गई।जिसमें नन्दराम के खेत मे काफी जमीन ग्राम पंचायत की होने की वजह से गली उनके खेत मे नापी जाने लगी तो नन्दराम ने इसका विरोध किया तब तहसीलदार ने कहा कि मार्ग बनाने के लिए आप की जमीन नही ली जा रही है जो ग्राम पंचायत की जमीन है उसी से रास्ता निकाला जायेगा। लेकिन प्रधान पति नही माने उन्होंने कहा कि रास्ता तो इसी के मकान से ही निकलेगा। जिसको लेकर तहसीलदार ने प्रधान पति को हड़काया।

Related News
1 of 1,456

उसके बाद गांव वालों के साथ गाली गलौज होने लगा फिर क्या था प्रधान पति की माँ ने तहसीलदार का मोबाइल छीन कर उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी तो अन्य गांव की महिलाएं भी दौड़ पड़ी। चारो तरफ से जब गांव वालों ने पूरी राजस्व टीम को बंधक बना लिया तो लेखपाल ने पुलिस को सूचना दे दी। उसके बाद मौके पर यूपी 100 से लेकर कई थानों का फोर्स ने मौके पर पहुंचकर तहसीलदार व उनके अन्य कर्मचारियों को बचाया। फिर बवाल कर रहे प्रधान पति सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।महिला थानाध्यक्ष ने प्रधान के घर पर दबिश दी लेकिन हाथ चलाने वाली महिला अपने घर से फरार हो गई।गांव का माहौल देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। जिस मकान से गली निकालने को लेकर इतना बड़ा बबाल हुआ।घटना स्थल पर मौजूद अनिता पत्नी दिनेश ने बताया कि घर के अंदर से कौन गली निकालने देगा घर के अंदर महिलाए रहती है गली से लोग शराब पीकर गाली देते हुए निकलते है।प्रधान पति तो गुंडई करते है।

जब घटना को लेकर तहसीलदार सदर भूपेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मैं स्वयं व हल्का लेखपाल प्रवेश तोमर,नरेंद्र सिंह,प्रमोद कुमार के साथ जमीन की पैमाइस करने गांव में गए हुए थे।लेकिन प्रधान पति अनिल राजपूत फर्जी पैमाइश कराना चाहते थे।जिसको लेकर हमने मना कर उसकी बात को लेकर विबाद बढ़ गया लगभग 20 से 22 लोगो ने चारों तरफ से घेराबंदी करके अभद्रता करने लगे है।जिसमे इन गांव वालों ने सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए है।हमारी तरफ से थाने में आठ लोगो के नाम व 10 से 15 अज्ञात लोगों के लिकाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रूखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...