दबंग का 4-4 असलहे लेकर खुलेआम शक्ति प्रदर्शन, वीडियो वायरल

0 39

एटा–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की लाख सख्ती के बाद भी लोगो के मन मैं कानून का ख़ौफ़ बिल्कुल नजर नही आ रहा है।

बता दें कि थाना मारहरा क्षेत्र के गाव कासिमपुर निवासी सोमेंद्र उर्फ गब्बर राजपूत का हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फ़ोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसमे ये दबंग अपने एक हाथ में रिवॉल्वर दूसरे में दुनाला बंदूक और एक कंधे पर राइफल और दूसरे कंधे पर चौथी दुनाला बंदूक के साथ खड़ा हुआ है और ये कोई और नही बल्कि ये सोमेंद्र उर्फ गब्बर है जो खुलेआम 4,4 असलहे लेकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में अपनी जलवा बिखेरते हुए बदमाशी को कायम करना चाहता है।

Related News
1 of 2,301

वही आपको बता दें कि एटा के थाना मारहरा के अंतर्गत का है जहाँ एक युवक का सोसल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है जिसमे मैं सोमेंद्र नाम का युवक अपने हाथो में हथियारों को लेकर खड़ा है एक फोटो में इसके हाथ मैं चार हथियार और दूसरे में 3 असलाह लेकर साफ़ देखे जा सकता है। एक कंधे पर राइफल दूसरे पर डबल बैरल एक हाथ मैं रिवाल्वर और दूसरे मैं दुनाला बन्दूक के साथ यह युवक खड़ा हुआ है।

इस पर पहले से जुआ सहित अन्य मामले भी है जब इस प्रकरण की जानकारी पुलिस को हुई तो तुरंत ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार जांच के आदेश दिए और कहा की इसके खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं मैं मुक़दम्मा दर्ज किया जायेगा।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...