पूछताछ में विकास ने किए बड़े खुलासे, सबूत मिटाने के लिए पुलिसकर्मियों की लाशो को जलाने का था इरादा

विनय तिवारी ने यह भी बताया था कि सीओ तुम्हारे ख़िलाफ़ है...

0 1,800

कानपुर शूटआउट के मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे (Vikas) को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की पर्ची कटाई, मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़ें..लोगों की मारकर हाथों पर मलता था खून, हत्या के बाद क्रूरता की हद पार करता था विकास

गिरफ्तारी के बाद उज्जैन कोर्ट की CJM तृप्ति पाण्डेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई करते हुए विकास की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे

विकास दुबे

विकास दुबे (Vikas) ने यूपी पुलिस की पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में विकास ने बताया कि वारदात के बाद घर के ठीक बग़ल में कुएं के पास पाँच पुलिसवालों की लाशों को एक के ऊपर एक रखा गया था, जिससे उनमें आग लगा कर सबूत नष्ट कर दिए जाएं। आग लगाने के लिये घर में गैलनों में तेल रखा गया था। एक पचास लीटर के गैलन में भरे तेल से पुलिसवालों की लाशों को जलाने का इरादा था, लेकिन लाशें इकट्टठा करने के बाद उसे मौक़ा नहीं मिला। फिर वो फ़रार हो गया।

मेरे आदमियों ने सीओ को मारी गोली…
Related News
1 of 1,522

विकास गिरफ्तार Live : उज्जैन में 2 घंटे ...

यही नहीं विकास दुबे ने शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र के बारे में बताया कि देवेंद्र मिश्रा से मेरी नहीं बनती थी। कई बार वो मुझे देख लेने की धमकी दे चुके थे। पहले भी बहस हो चुकी थी। विनय तिवारी ने यह भी बताया था कि सीओ तुम्हारे ख़िलाफ़ है। लिहाजा मुझे सीओ पर गुस्सा था। सीओ को सामने के मकान में मारा गया था।

विकास दुबे की गोली से शहीद हुए इस सीओ ...

मैंने सीओ को नहीं मारा, लेकिन मेरे साथ के आदमियों ने दूसरी तरफ़ के आहाते से कूदकर मामा के मकान के आँगन में मारा था और पैर पर भी वार किया था, क्योंकि मुझे पता चला था कि वो बोलता है कि विकास का एक पैर गड़बड़ है। दूसरा भी सही कर दूँगा। सीओ का गला नहीं काटा था, गोली पास से सिर में मारी गयी थी, इसलिये आधा चेहरा फट गया था।

गौरतलब है कि विकास दुबे (Vikas) का आपराधिक इतिहास लंबा है. वर्ष 2000 से लेकर आज तक उसने अनगिनत जुर्म किए. कई मामलों में वो बरी हुआ तो कई मामले अभी भी अदालत में लंबित हैं।

ये भी पढ़ें..हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने की थी लव मैरिज, बेटे करते है ये…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...