जागरुक मतदाता: विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट

0 16

बरेली — उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के दौरान 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान किया जा रहा है.मतदान केंद्रों के बाहर अभी हालांकि भीड़ कम ही दिखाई दे रही है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.वहीं फतेहपुर में वार्ड नंबर 11 में शादी के बाद विदाई से पहले दुल्हन रागिनी ने किया मत का प्रयोग.

बता दें कि तीसरे चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर, एवं मीरजापुर शामिल हैं.

Related News
1 of 1,456

वही आज फतेहपुर का वार्ड-11 चर्चा का विषय बना रहा दरअसल रागिनी की बरात मंगलवार को आई थी और रात में शादी होने के बाद सुबह उसकी विदाई थी.लेकिन इस जागरुक नई नवेली दुल्हन ने सुबह सबसे पहले मतदान किया उसके बाद विदाई कराई. 

इससे पूर्व 26 जिलों में मंगलवार देर शाम तक सुरक्षाबलों के दस्ते मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा.  उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 3,599 हैं. इस दौरान 94,05122 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 53 फीसदी पुरूष मतदाता और 47 फीसदी महिला मतदाताएं हैं.नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में करीब 49 प्रतिशत मतदान हुआ था.जबकि पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था.ये मतदान क्रमशाः22 और 26 नवंबर को संपन्न हुए थे 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...