कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्र सरकार सख्त, राज्य सरकारों को दिए निर्देश

देश में नए साल की शुरुआत के साथ कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।  हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के नए मामलों के आंकड़े डराने वाले हैं।

0 245

देश में नए साल की शुरुआत के साथ कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।  हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के नए मामलों के आंकड़े डराने वाले हैं। एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  तीसरी लहर के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामले 9 लाख के पार हो गए हैं। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्य की सरकार को पत्र लिखकर कोरोना से संक्रमित मरीजों को समय पर मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सभी तरह की तैयारी रखने के लिए कहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को लिखा पत्र:

देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य की सरकारों को ऑक्सीजन थेरेपी में कम से कम 48 घंटे के लिए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखने के लिए कहा है।  इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एलएमओ टैंक पर्याप्त रूप से भरे होने चाहिए।  इतना ही नहीं खत्म होने से पहले पर्याप्त मात्रा में एलएमओ टैंक की सप्लाई होती रहनी चाहिए।

हर राज्य में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलिंडर:

Related News
1 of 1,870

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएसए संयंत्रों को पूरी तरह फंक्शनल रखा जाए।  कोरोना उचित रखरखाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।  ऑक्सीजन सिलिंडरों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए।  सिलेंडरों को भरकर तैयार रखा जाए।  राज्यों में लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट की पर्याप्त उपलब्धता होना चाहिए।

देश में एक्टिव मरीज:

अब तक देश में कोरोना के ऐक्टिव केस 9 लाख 55 हजार 319 हैं। वहीं, रिकवरी रेट भी कम होकर 96। 01 फीसदी हो गया है। इसके अलावा एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 442 है।

 

 

भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...