VIDEO: कुछ ही घंटो में करोड़ो बार देखा जा चुका है जीरो का ट्रेलर

0 16

मनोरंजन डेस्क– शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो का ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज होने के मजह 21 घंटो के भीतर ही 31 मिलीयन व्यूस हो चुके है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों के अंदर कितना उत्साह है।

 इतना ही नहीं जीरो का ट्रेलर ट्रेंडिंग में नंबर 1 पर बना हुआ है। फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे शाहरुख खान को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जीरो का ट्रेलर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर से हालांकि फिल्म की कहानी का अंदाजा तो नहीं लग रहा है लेकिन क्रिटिक्स के बीच इसे अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। 

Related News
1 of 284

 

लंबे समय बाद शाहरुख किसी ऐसे किरदार में दिखें हैं जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब होता है। एक फिल्म में जो भी चाहिए, वह सब आनंद एल राय की ‘जीरो’ में मौजूद है। फिल्म में कटरीना कैफ एक सुपरस्टार के रोल में हैं, जबकि अनुष्का शर्मा शारीरिक रूप से अक्षम लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो व्हीलचेयर पर बैठी रहती है।

फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह के रोल में हैं जो कि मेरठ में रहता है और बौना है। 38 साल की उम्र में भी वह कुंवारा है और अपने सपनों की रानी ढूंढ रहा है। इतना ही नहीं हाइट न बढ़ने का जिम्मेदार भी वह अपने पिता के गुटखा खाने की आदत को मानता है। ट्रेलर देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि जीरो में शाहरुख का किरदार अब तक के सबसे चैलेंजिंग किरदारों में से एक है। 

फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर आनंद एल राय हैं। फिल्म का टाइटल ‘जीरो’ इसलिए रखा गया है क्योंकि आनंद एल राय ने कहा कि हर इंसान में एक अधूरापन होता है। मैं उसे सेलिब्रेट करना चाहता हूं। मैं जीरो को सेलिब्रेट करना चाहता हूं। इसीलिए फिल्म का नाम जीरो है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...