किसान से लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल…
फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोशल मीडिया ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया।जब एक भ्रष्ट लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुया। इस वीडियो से यह साबित हो रहा हैं कि राजस्व विभाग में बिना पैसे काम नही होते ।
जमीनों की पैमाइस हो या खेतो की खसरा खतौनी या फिर किसानों से संबंधित मामले बेचारा किसान चक्कर पे चक्कर काट थक हार घर बैठ जाता मगर उसका काम नही होता । सुविधा शुल्क देकर काम कराना तहसील की आम ब्यवस्थाओ में शुमार हो गया हैं। जिस किसान ने यह वीडियो वायरल किया हैं।बताया जा रहा हैं कि जमीन के अपने काम के लिए महीनों से लेखपाल के चक्कर काट रहा था , आखिकार लेखपाल से पैसे देकर काम कराने की बात हुई ।
इस किसान ने हिम्मत दिखाकर लेखपाल को रिश्वत देते वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । लेखपाल ने हद तो तब कर दिया जब लेखपाल रिश्वत की यह रकम तहसील के बाहरी बरामदे में ले रहा हैं ,एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री भ्रस्टाचार्य समाप्त करने की बात कर रहे हैं । तो दूसरी तरफ रिश्वत खोरी का ताज़ा मामला सामने देखने को मिल रहा हैं। ऐसी सूरतेहाल हाल में किस तरह लगाम लगेगी भ्रस्टाचार्य पर यह खुद अपने आप पर एक सवाल हैं ।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)