थाने के बाहर नाली के किनारे पड़ा मिला नशेड़ी लेखपाल, वीडियो वायरल
फर्रुखाबाद–मुझे पीने का शौक नही पीता हु गम भुलाने को ।यह गाना उत्तर प्रदेश सरकार में एक लेखपाल पर सटीक बैठता है । मामला थाना दिवस का है।
जिस लेखपाल शिकायतें सुन उनका समाधान करना था, उस लेखपाल को कुछ फरियादियों ने नाले की पटिया पर बेसुध देखा । जानकारी होने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और अपने वाहन से उसे सीएचसी भिजवाया। अल्कोहल की पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। शमसाबाद थाने पर आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार कायमगंज गजेंद्र सिंह फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। थाने के गेट के सामने पुलिस आवास के बाहर बने नाले की पटिया पर लेखपाल राजकुमार के बेसुध पड़े होने की सूचना तहसीलदार को दी गई।
इसकी तैनाती कटरी क्षेत्र के गांव भगवानपुर तथा बांसखेड़ा में है। आनन-फानन अन्य लेखपाल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इसकी पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )