Video: ट्रैक्टर रैली निकालने पर पुलिस ने किसानों पर बरसाई लाठियां
यूपी के अम्बेडकरनगर में किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर रैली. जिसको लेकर पुलिस और किसानों झड़प हो गई इस दौरान पुलिस ने किसानों को जमकर पीटा. इसके अलावा पुलिस ने रैली में शामिल कई ट्रैक्टर चालकों को भी हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें..खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार एम्बुलेंस, पांच की लोगों की दर्दनाक मौत
बता दें कि मामला अकबरपुर पुरानी तहसील का है. जहां किसान बिल का विरोध कर रहे किसान जुटे हुए थे. जिसके बाद यहां से ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. लेकिन पुलिस ने बीच में ही रोक लिया.
बता दें कि दिल्ली में भी किसानों की ट्रैक्टर रैली पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए. पुलिस के इस कदम को लेकर बॉलीवुड कलाकार भी लगातार विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोेर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)