काकोरी ब्लास्ट का वीडियो वायरल,सामने आया दिल दहला देने वाला मंजर

0 24

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के काकोरी में 4 जून को एक मकान में जबरदस्त धमाका हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.अब इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ये धमाका कितना भीषण था.

दरअसल ये सीसीटीवी घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर लगा था, जिसमें ब्लास्ट रिकॉर्ड हो गया है. फुटेज में साफ दिख रहा है विस्फोट कितना बड़ा था. सेकेंड भर में मकान के साथ आसपास के पूरे इलाके को बारूद, धुएं और धूल के गुबार ने अपनी जद में ले लिया.

Related News
1 of 1,456

बता दें राजधानी लखनऊ में काकोरी के जेहता रोड पर स्थित एक मकान में 4 जून की सुबह विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया, वहीं इस धमाके से मकान किराए पर रह रहे नसीर और उसकी बेटी के चीथड़े हो गए, साथ ही पड़ोस की नमकीन फैक्टरी में काम कर रहा मजदूर रामफेरन भी इस हादसे में मारा गया. धमाके से बेसमेंट, दीवारें और छत उड़ गई, शवों के टुकड़े कई मीटर दूर तक फैल गए.

इसके अलावा आसपास के इलाके में भी इसकी धमक महसूस की गई. इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कुछ घायल हो गए. पुलिस के अनुसार धमाका काकोरी के मुन्नाखेड़ा में संजय लोधी के मकान में हुआ. पता चला कि मकान मालिक संजय ने नसीर पटाखे वाले को ये मकान किराए पर दे रखा था. विस्फोट पटाखे के कारण हुआ है.

वहीं लोगों का कहना है कि मकान में नासिर पटाखे बनाने के लिए अवैध रूप से बारूद इकट्ठा करता था. यहां से वह आसपास के इलाके में बारूद सप्लाई करता था. इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...