रिश्वत लेते महिला ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर खूब लाइक कमेंट कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एक महिला से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गई।
इस वीडियो को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए इस शख्स ने लिखा कि पुणे पुलिस क्या आप इसी तरह से अपराध के खिलाफ लड़ पाएंगे।
ये भी पढ़ें..फ्लाइट से जाकर चोरी करती थी आर्केस्ट्रा गर्ल, इतना माल उड़ाया की बन गई करोड़पति, ऐसे खुला राज…
@PuneCityPolice @PuneCityTraffic
Is this the way you are going to deal the crime?? Take some serious action against this Lady police. It's on Sai Chowk #Pune #PunePolice #Corona #Bribe #Corruption #CorruptPolice #Shame pic.twitter.com/3Q03ELzvKB— parth v kaweeshwar (@parthvkavishwar) December 16, 2020
स्कूटी सवार युवती दिए रुपये…
यूजर ने लिखा कि पुणे के साईं चौक पर इस महिला ट्रैफिक पुलिस ने रिश्वत ली है। सोशल मीडिया यूजर ने पुणे पुलिस व पुणे ट्रैफिक को यह वीडियो टैग किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार महिला ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस महिलाकर्मी को रिश्वत देती है। इसके लिए वो उसकी पिछली जेब में पैसे मोड़कर डाल देती है।
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )