युवक को जंजीरों में पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल

पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके परिजनों ने युवक के ऊपर तंत्रमन्त्र विद्या और भगतई का विरोध करने पर उसे जंजीरों में जकड़कर

0 17

एटा — थाना सकीट क्षेत्र के गांव घुटलई का युवक को जंजीरों में पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वही जंजीरों में जकड़े हुए युवक का आरोप है कि उसके परिजनों ने युवक के ऊपर तंत्रमन्त्र विद्या और भगतई का विरोध करने पर उसे जंजीरों में जकड़कर पेड़ से बांधकर रात भर पिटाई करने का पीड़ित युवक ने परिजनों पर पिटाई का आरोप भी लगाया है।

दरअसल ये पूरा मामला जनपद एटा के थाना सकीट क्षेत्र के गांव घुटलइ का बताया जा रहा है। जिस वीडियो में एक युवक को उसके परिजनों द्वारा जंजीरों से जकड़ कर पेड़ से बांध दिया परिजनों का कहना था कि ये युवक अत्यधिक शराब पीकर उत्पात मचा रहा था इसलिए उसे इस तरीके की सजा दी गई है। वही बेड़ियों में जकड़े हुए युवक का परिजनों पर आरोप है कि वह लोग युवक के ऊपर तांत्रिक क्रिया व झाड़-फूंक, भगतई कर रहे थे। युवक ने उसका विरोध किया तो परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे जंजीरों से जकड़ कर पेड़ से बांध दिया और जमकर उसे रात भर पीटा है।

Related News
1 of 88

ये जंजीरों में जकड़े हुए युवक का किसी ग्रामीण ने वीडियों बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवक को आजाद कराया।और आरोपी परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

वही जब इस मामले पर एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाना सकीट क्षेत्र में एक युवक को उसके परिजनों द्वारा बांध कर प्रताड़ित करने का मामला संज्ञान में आया है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी परिजनों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। विवेचना में यह पाया गया है कि युवक अधिक शराब का सेवन करता है और उसने शराब का सेवन कर घर में उत्पात मचाया और छप्पर में आग लगा दी इस चीज से परेशान होकर परिजनों ने युवक के साथ उक्त कृत्य किया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...