ये है खेसारी और मोनालिसा का सबसे रोमांटिक VIDEO

0 390

अगर आप भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और मोनालिसा के फैन हैं तो यह गाना जरुर आपके लिए ही हैं। यह मोनालिस-खेसारी जोड़ी का सबसे रोमांटिक गाना है। इसमें खेसारी-मोनालिसा की केमिस्ट्री आपके होश उड़ा देगी।

ये भी पढ़ें..एकता कपूर के शो ‘XXX Season 2’ को लेकर मचा बवाल, FIR दर्ज

खेसारी यूं ही भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार नहीं कहे जाते, उनके भोजपुरी गाने आते ही यू-ट्यूब पर धमाका कर देते हैं। हाल ही में उनका एक गाना “खाली बतिया से पेट ना भरत बालम जी” ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. इस गाने में खेसारी के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा बेहद रोमांटिक नजर आ रही हैं. इस गाने में मोनालिसा और खेसारी का डांस और रोमांस लोगों को खूब भा रहा है।

Related News
1 of 284

इस गाने में खेसारी लाल और मोनालिसा की शानदार कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में मोनालिसा का बोल्ड अवतार भी लोगों का दीवाना बना रहा है। खेसारी का डांस और मोनालिसा की बोल्ड अदाओं ने ही इस गाने को सुपरहिट बनाया है।

ये भी पढ़ें..मस्तरामः सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अब ऐसे शूट होंगे बोल्ड सीन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...