VIDEO : सपना चौधरी के गाने पर ‘क्रिस गेल’ ने जमकर लगाए ठुमके

0 20

मनोरजंन डेस्क– हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू लाइव शोज, सोशल मीडिया के बाद अब क्रिणकेटर्स पर भी सि‍र चढ़कर बोल रहा है। IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मशहूर खि‍लाड़ी क्रिसस गेल का एक वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में क्रिस गेल को सपना चौधरी के हिट गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर सपना के अंदाज में ही डांस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में क्रिस गेल को पूरी तरह सफेद आउटफिट में सपना चौधरी की तरह डांस स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है। क्रिीस गेल वाकई सपना का स्टाइल कॉपी करने में सफल रहे हैं।

Related News
1 of 283

 

क्रिस गेल के सपना के गाने पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब सराहा जा रहा है। इस वीडियो को ध्यान से देखें तो क्रिस गेल ये परफॉर्मेंस किसी क्रोमा स्टूडियो में दे रहे हैं। शायद क्रिस गेल पर इस गाने को शूट किया गया हो और जल्द ही उनके फैन्स को इसका फाइनल वीडियो देखने का मौका मिले।

अगर ऐसा होता है तो ये वाकई IPL फीवर को दोगुना कर देगा। क्योंकि इससे पहले धोनी और बाकी क्रिकेटर्स के डांस वीडियोज भी इन दिनों IPL महासंग्राम के चलते खूब वायरल हो रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...