Video: सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में 5 अधिकारी हुए शहीद
बुधवार की सुबह यानि आज तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
बुधवार की सुबह यानि आज तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर सवार लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। आब तक इस दुर्घटना में 14 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, अभी तक सेना की तरफ से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कुन्नूर में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था। वही सेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के पर्वतीय नीलगिरि जिले के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में धुंध छा गई।
https://twitter.com/ArjunVerma01/status/1468498994187755520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468498994187755520%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjournalistcafe.com%2Farmy-helicopter-crashes-chief-of-defense-staff-bipin-rawat-and-many-officers-were-on-board%2F
इंडियन एयर फोर्स सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी:
इस हादसे की जानकारी एयरफोर्स ने ट्वीट करके दी है। इंडियन एयर फोर्स का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’
हेलिकॉप्टर में इतने लोग थे सवार:
ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम
ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)