विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क — विदर्भ ने आदित्य सरवाटे (6/59) और अक्षय वाखरे (3/37) के दम पर लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हरा दिया.
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सौराष्ट्र की टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई.इसी के साथ ही सौराष्ट्र का तीसरी बार रणजी चैंपियन बनने का ख्वाब भी टूट गया है. जबकि विदर्भ के कप्तान फज़ल फैजल लगातार दो बार खिताब जीतने वाले रणजी ट्रॉफी इतिहास के 11वें कप्तान बन गए हैं.इस मामले में मुंबई के बापू नादकर्णी पहले स्थान पर जो लगातार तीन बार खिताब जीता है, जो कि रिकॉर्ड है.
इससे पहले विदर्भ ने पहली पारी में 312 तो सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन का स्कोर बनाया था.जबकि विदर्भ की दूसरी पारी धर्मेंद्रसिंह जडेजा( 6/96) के सामने सिर्फ 200 रन पर सिमट गई थी. मेजबान विदर्भ के लिए दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोर आदित्य सरवटे ने 49 रन के रूप में बनाया था, जो कि सौराष्ट्र टीम की हार की असली वजह बनी.
मेजबान विदर्भ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते चली गई. टीम ने 22 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. सरवाटे ने तीनों विकेट अपने नाम किए. इन तीन विकेट में हार्विक देसाई (8), स्नेल पटेल (12) और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (0) भी शामिल थे.
इसके बाद सौराष्ट्र ने 34 के स्कोर पर अर्पित वासवादे (5) और 55 के स्कोर पर शेल्डन जैकसन (7) का भी विकेट गंवा दिया. जबकि चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय विश्वराज जडेजा 23 और कमलेश माकवाना दो रन बनाकर नाबाद थे. जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने चौथे दिन अपने 5 विकेट 58 रन पर गंवा दिए थे. वहीं उसे पांचवें दिन जीत के लिए 148 रन की दरकार थी, लेकिन वह इस स्कोर को नहीं बना सकी.वहीं मैच में 11 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर आदित्य सरवाटे (पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह) को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.