जन्मदिन पर बोलीं मायावती- ‘लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा’
लखनऊ–बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 63वें जन्मदिन पर बीजेपी और कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला बोला। उन्होंने एसपी-बीएसपी के कार्यकर्ताओं से सारे पुराने गिले-शिकवे भुलाते हुए साथ मिलकर काम करने की अपील की।
साथ ही बीएसपी चीफ ने कांग्रेस को किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर घेरा। कांग्रेस पर सिलसिलेवार हमले करते हुए माया ने कहा कि कांग्रेस ऐंड कंपनी को सबक सिखाने की जरूरत है। मायावती ने कहा कि, लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा। मायावती ने इस मौके पर अपनी किताब ए ट्रेवेलॉग ऑफ माई स्ट्रगल रिड्डेन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट के 14वें संस्करण को रिलीज किया।
उन्होंने कहा कि उनका ये जन्मदिन ऐसे वक्त में मनाया जा रहा है, जब कुछ दिन पहले ही उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है और इससे बीजेपी और दूसरी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है। आमचुनाव में यूपी से ही तय होगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी और कौन प्रधानमंत्री बनेगा? इसलिए भाजपा के लोगों से सावधान रहें और गठबंधन को जिताने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उनकी पार्टी और एसपी के नेता साथ मिलकर लड़ें और जीतें, यही उनके जन्मदिन का असली तोहफा होगा। मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों के खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।