प्रेमिका और उसके दो साथियो ने मिलकर की युवक की बेरहमी से हत्या

0 49

हरदोई– जिले में एक युवक का सिर और चेहरा किसी वजनी चीज से कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके घर के अंदर ही बरामद हुआ है । युवक की बेरहमी से उसके ही घर के अंदर हत्या करने का आरोप गांव की ही रहने वाली युवक की कथित प्रेमिका और उसके दो साथियो पर लगा है।

Related News
1 of 791

फिलहाल युवक की हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। टडियावा थाने के अय्यारी गांव में पुलिस की मौजूदगी और गांव के ही एक मकान के बाहर लगी लोगों की भीड़ की वजह एक ऐसी सनसनीखेज वारदात है जिसका अनुमान गांव वालों को भी नहीं था। दरअसल गांव के रहने वाले 24 साल के रामकिशोर का शव उसके घर के ही अंदर पड़ा पाया गया। रामकिशोर की हत्या सर  और चेहरा पर किसी वजनी चीज से प्रहार करके कुचल कर की गई थी। मृतक अपने चाचा के साथ रहता था। चाचा का आरोप है कि मृतक के गांव की एक विवाहिता महिला राजरानी से पिछले 6 वर्षों से प्रेम संबंध थे इधर दोनों के संबंधों में कुछ खटास आ गई थी और कुछ दिन पहले लड़ाई भी हुई थी। जिसका मामला भी पुलिस के पास पहुंचा था। परिजनों के मुताबिक उन्ही सम्बन्धो में आयी खटास के चलते राजरानी और उसके कथित साथियों ने मिलकर रामकिशोर की सोते समय बेरहमी से सर और चेहरा कुचलकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के बाद महिला और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी , हरदोई 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...