निर्मोही अखाड़े ने लगाया VHP पर राम मंदिर के नाम पर 1400 करोड़ घोटाले का आरोप

0 32

अयोध्या– अयोध्या में राम मंदिर पर घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  अब तो एक – दुसरे पर आरोप – प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसका आगाज करते हुए निर्मोही अखाड़े ने विश्व हिंदू परिषद पर राम मंदिर के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। वहीं इसी कड़ी में दूसरी ओर राम मंदिर आंदोलन से प्रमुखता से जुड़े रहे राम विलास वेदांती ने श्री श्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

 

Related News
1 of 296

निर्मोही अखाड़े के सदस्य सीताराम ने आरोप लगाया कि बीएचपी ने राम मंदिर के नाम पर 1400 करोड़ का घोटाला किया है। उन्होंने कहा, 1400 करोड़ रुपया खा गए बीएचपी के लोग, हम लोग राम जी के पुत्र हैं, सेवक हैं, हमें कभी भी पैसे की पेशकश नहीं हुई। पैसे खाकर तो नेता लोग बैठे हैं।’ सीताराम ने कहा कि बीएचपी ने घर-घर घूम कर एक-एक ईंट मांगी, पैसा जमा किया और फिर इस पैसे को खा गए। उन्होंने कहा कि जितने फर्जी न्यास बने हैं, वे मुसलमानों को मजबूत करना चाहते हैं। उधर, बीएचपी ने उनके इस आरोप को निराधार बताया है। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी विनोद बंसल ने कहा कि राम मंदिर के लिए बीएचपी ने कभी किसी से एक पैसा नहीं लिया। 

इस बीच राम मंदिर आंदोलन से प्रमुखता से जुड़े रहे पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास वेदांती ने श्री श्री की मंशा पर ही गंभीर सवाल उठाए हैं। वेदांती ने कहा, ‘श्री श्री कौन होते हैं मध्यस्थता के लिए। उन्हें अपना एनजीओ चलाना चाहिए और विदेशी चंदे को जमा करना चाहिए। मेरा मानना है कि श्री श्री ने काफी धन इकट्ठा कर रखा है और इसकी जांच से बचने के लिए वह राम मंदिर के मुद्दे पर कूद पड़े हैं।’ 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...