दिग्गज अभिनेता यूसुफ़ हुसैन का हुआ निधन, कई सेलिब्रिटियों ने जताया दुःख

टेलीविजन और फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन हो गया।

0 144

टेलीविजन और फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता यूसुफ़ हुसैन का निधन हो गया। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता के जाने का दुःख व्यक्त किया और एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं अनाथ हो गया हूं’। उनके पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी ने शोक जताया है।

निर्देशक हंसल ने बताया एक ऐसा वाकया:

हंसल मेहता बताते हैं कि, “मैंने ‘शाहिद’ के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम फंस गए। मैं उस समय बहुत परेशान था। मेरा करियर एक फिल्म निर्देशक के रूप में लगभग समाप्त होने वाला था। उस वक्त वह मेरे पास आये और कहा कि मैंने कुछ पैसे जमा कर रखे हैं, तुम इतने ज्यादा परेशान हो तो वव पैसे मेरे किसी काम के नहीं हैं। फिर उन्होंने मुझे एक चेक दिया और कहा जाओ अपना अधुरा काम पूरा करो। वह कोई और नहीं यूसुफ हुसैन थे। वो मेरे पिता थे। ससुर नहीं।

 

इन सेलिब्रिटियों  ने भी जताया दुःख:

दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी,अभिषेक बच्चन, संजय गुप्ता,पूजा भट्ट, रीमा कागती, निखिल आडवाणी और लोगों ने भी इस दुःख की घड़ी में उनकी पत्नी सफीना और हंसल के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Related News
1 of 34

https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1454267835920916480?s=20

 

टीवी सिरियल और फिल्मों में नजर आये:

अभिनेता यूसुफ़ न कई टेलीविजन सीरियल में काम किये थे। उन्होंने कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, मुल्ला नसरुद्दीन, सीआईडी, तुम बिन जाऊं कहां,शश।।कोई है, इन लोकप्रिय शो में बतौर अभिनेता नजर आये। वहीं हिंदी फिल्मों कि बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है जैसे-दिल चाहता है, शहीद, धूम2, राज, रईस, हजारों ख्वाइशें ऐसी, ओह माय गॉड,कृष 3, दबंग 3, जलेबी,द ताशकंद फिल्म्स में नजर आये हैं।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...