नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द आपके हाथ में आएगी ज्यादा सैलरी
न्यूज डेस्क — अगर आप भी नौकरीपेशा है तो ये खबर आप के लिए है.दरअसल सरकार के नए कदम से नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों फायदा होगा. जिसे आप भविष्य की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं.
आपको बता दें कि लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री ने सलाह दी है कि एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) में कर्मचारियों का अंशदान कम कर दिया जाए. अगर यह सलाह मानी गई तो जल्दी ही आपकी इन-हैंड सैलरी बढ़ जाएगी. सूत्रों की माने तो यदि यह सिफारिश मानी गई तो कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी बढ़ जाएगी.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों की सैलरी का कितना हिस्सा EPF में जाएगा, इसका फैसला उसकी उम्र, लिंग और पेग्रेड के हिसाब से होगा. हालांकि EPF में कंपनी की हिस्सेदारी पहले की तरह ही रहेगी.!
गौरतलब है कि अभी पीएफ में कंट्रीब्यूशन कंपनी और कर्मचारी की तरफ से 12-12 प्रतिशत था. लेकिन अब सरकार इसे घटाकर 10-10 प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है.ऐसा होने पर इनहैंड सैलरी बढ़ जाएगी.बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इस सबंधं में सिफारीशें तैयार हो जाएगी. सिफारिश तैयार होने के बाद इन्हें लागू किया जा सकता है.