DIG के निर्देश पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कइयों से हुई नोंकझोंक

0 45

फर्रूखाबाद– शहर के बीचोबीच बसने वाली आवास विकास कॉलोनी में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए शहर कोतवाल ने भारी पुलिस बल सहित शराब के ठेकों के आसपास पी रहे रहे शराबियों को पकड़कर कोतवाली लाए।

बीती रात आवास विकास कॉलोनी में शहर कोतवाल देवेंद्र दुबे ने अभियान चला कर बिना कागज बिना हेलमेट लगाए हुए वाहनों का चालान काट कर कार्यवाही की। एक विधायक के आवास के पास में कुछ युवा गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। कोतवाल वहां फोर्स के साथ पहुंचकर गाड़ी में बैठे शराबियों को उतारकर उनकी और गाड़ी की तलाशी लेने के बाद गाड़ी में रखी शराब और बीयर की बोतल को गाड़ी के बोनट पर रखकर उनको कोतवाली ले आए। कोतवाल को उनको छोड़ने के लिए काफी बड़े-बड़े नेताओं के उन युवकों की सिफारिश के लिए फोन भी आए पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं करेंगे जो गलत करेगा उसकी जगह सलाखों के पीछे है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

Related News
1 of 26

बताते चलें कि आवास विकास कॉलोनी में मारपीट चैन लूटने जैसी घटनाओं की शिकायत तीन दिवसीय दौरे पर आए एडीजी कानपुर से की गई थी जिसके चलते हरकत में आई पुलिस ने सख्त अभियान चलाकर कई बाइकों का चालान काटा और ठेकों के आसपास शराब पीने वाले शराबियों को पकड़कर कोतवाली लाए। उनके चले जाने के बाद आवास विकास चौकी इंचार्ज त्रिपाठी ने देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान चला कर कई वाहनों के चालान कटे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...