झुलसाती गर्मी ने बिगाड़ा किचन का बजट, दोगुने हुए सब्जियों के दाम

33

Vegetable Price Hike: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों प्रचंड गर्मी से बुरा हाल है, ऐसे में सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों की परेशानों को आर बढ़ा दिया है। दरअसल उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है। गर्मी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं इसका असर महंगाई पर भी देखने को मिल रहा है। लोग सब्जियों के आसमान छूते दामों से परेशान हैं।

दो गुने हुए सब्जियों के दाम

आलू-प्याज के अलावा सभी सब्जियां अब लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं। दाम दोगुने हो गए हैं, जिसका लोगों की जेब पर काफी असर पड़ा है। बढ़ती महंगाई को लेकर बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के एक दुकानदार ने बताया कि गर्मी के कारण सब्जियों की आवक कम हो रही है, जिसके कारण आलू-प्याज समेत सभी सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं।

गर्मी के कारण बढ़े सब्जियों के दाम

Related News
1 of 1,058

दुकानदार ने बताया कि जो सब्जी पहले 10 रुपये में मिलती थी, अब उसके दाम 20 रुपये हो गए हैं। वहीं एक अन्य दुकानदार ने बताया कि गर्मी के कारण सब्जियों के दामों पर असर पड़ा है। लोग अब बाजारों में कम आ रहे हैं। इस संबंध में सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं, जिससे महंगाई का असर उनकी जेब और रसोई पर पड़ने लगा है, इसलिए अब वे सिर्फ जरूरत भर की सब्जियां ही खरीदने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...