सरेआम ऐसी हरकत करने पर, वरुण धवन ने पुलिस से हाथ जोड़कर मांगी माफी

0 23

मनोरंजन डेस्क –‘जुड़वां 2’ के सुपर डुपर होने के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन काभी खुश है और अपने फैन्स को खु़श करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. पिछले दिनों तो  एक फैन से परेशान पुलिस के पास पहुंच गए थे. लेकिन इस बार एक फैन के चक्कर में पुलिस उनके पास पहुंच गई है.

Related News
1 of 283

दरअसल वरुण को एक फैन की एक तमन्ना पूरी करना भारी पड़ गया जब वो अपनी कार से निकलकर उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे. इस बात पर मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर उनकी क्लास लगा दी.मुंबई पुलिस ने वरुण को टैग करते हुए लिखा कि, ‘यह एंडवेंचर्स सिल्वर स्क्रीन पर ही  अच्छा लगता है न कि मुंबई की सड़कों पर. आप अपनी जिंदगी और अपने एडमायरर की जिंदगी का कितना बड़ा रिस्क ले रहे हैं. हम आपसे अधिक रिस्पांसबल सिटिजन बनने की उम्मीद करते हैं.’ साथ ही पुलिस ने कहा कि रुल तोड़ने की वजह से वरुण का -चलान भी काटा जायेगा. यह ई-चलान वरुण के घर जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा.

इस मुद्दे के बाद वरुण ने तुरंत ही अपनी गलती की माफी मांगते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘ मैं माफी चाहता हूं, लेकिन मेरी कार मूव नहीं कर रही थी. हम लोग ट्रैफिक में फंसे हुए थे. साथ ही मैं किसी भी फैन के सेंटिमेंट्स को हर्ट नहीं करना चाहता.  लेकिन अब से मैं इन बातों का ख्याल रखूंगा. और रोड सेफ्टी का भी  ध्यान ख्याल रखूंगा. गलती करने के बाद माफी मांग कर वरुण ने अपने फैंस के दिल में और जगह बना ली है. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...