वाराणसी: 121 ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के साथ हुआ मोदी- मैंक्रो का स्वागत !

0 42

वाराणसी- भारत यात्रा पर आए हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अस्सी घाट पहुंचे, जहां दोनों नेता नाव में बैठकर गंगा में घूमे। वही इस मौके पर दोनों के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

Related News
1 of 1,062

इसके बाद पीएम मोदी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां वाराणसी-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पटना आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। इस दौरान पीएम मोदी स्वच्छता को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अब पीएम मोदी वाराणसी के कारखाना ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

वहीं, इससे पहले पीएम मोदी और मैक्रों के अस्सी घाट पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान 121 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण किया। अस्सी घाट आने से पहले उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का दौरा किया। इस दौरान दोनों नेताओं के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाराणसी आने से पहले पीएम मोदी और फ्रांस की राष्ट्रपति मैक्रों ने मिर्जापुर में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर भोज का आयोजन किया। मैक्रों यहां से सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट को रवाना हो गए और प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचें, जहां  पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...