वाराणसीःजलती चिताओं के बीच संपन्न हुई मसान की होली

0 15

वाराणसी — रंगभरी एकादशी पर जब रविवार को भगवान शंकर और माता पार्वती काशी की गलियों में अपने भक्तों संग होली खेलने निकले तो कई भक्त इस अदभुत नज़ारे से और भगवान से होली न खेल पाने से वंचित रह गए।

मान्यताहै कि इंसानों के बीच भूत और गण भी नहीं खेल पाते हैं इस दिन बाबा से होली,इसलिए बाबा विश्वनाथ होली खेलने के लिए रंग भरी एकादशी के अगले दिन विश्व प्रसिद्द मणिकर्णिका महाश्मशान पर आते है और वहां पंचतत्व में विलीन होने वाले लोगों से जीव जंतुओं से होली खेलते है वो भी मसान की राख से।

Related News
1 of 1,456

इसी परम्परा का निर्वाह करते हुए सोमवार को दोपहर मणिकर्णिका महाश्मशान पर भक्तों ने मसान की राख और अबीर गुलाल से चिताओं के बीच होली खेली। इस होली को देख ऐसा लग रहा था मानो भगवान शंकर के गण खुद धरती पर उत्तर आये हो।

रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर साधू-सन्यासी नागा और काशी के लोग चिताओं के बीच होली खेलते हैं। मशान नाथ मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने बताया कि ये परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है। महादेव यहां औघड़ दानी के रूप में विराजते हैं। आज के दिन महादेव चिता भस्म की होली खेलते हैं। भस्म से उनका श्रृंगार होता है।

बाबा के प्रिय भक्त भूत-प्रेत, पिसाच, दृश्य-अदृश्य जीवात्मा उनके साथ रंगभरी के दिन शामिल न होकर आज होते हैं। मुंड की माला पहने नागा पूरे श्मशान में जलती चिताओं के बीच जाकर होली खेलते हैं।

(रिपोर्ट- बृजेन्द्र बी यादव,वाराणसी) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...