बुलेट बाइक प्रेमियों के लिए बुरी खबर, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

आवाज़ का आतंक मचाते ‘बुलेट राजाओं’ पर अब होगी कार्रवाई...

0 1,536

बुलेट (bullet) बाइक प्रेमियों के एक बुरी खबर आई है। यातायात पुलिस द्वारा 16 जुलाई से निर्धारित साइलेंसर का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक 90 बुलेट बाइकों (bullet) को सीज कर दिया गया है जबकि 326 का चालान किया जा चुका है। अब इन बाइकों का यातायात पुलिस परीक्षण कराएगी।

ये भी पढ़ें..बाप ने सुपारी देकर करवाई बेटे की हत्या, बेटे के थे अजीबो-गरीब शौक

तेज आवाज वाली बुलेट होगी सीज…

नए कप्तान के निशाने पर बनारस के ...

दरअसल गत दिनाें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जा रहे वाराणसी एसएसपी अमित पाठक ने चौकाघाट में अचानक बुलेट मोटरसाइकिल की चेकिंग शुरू कर दी। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सभी बुलेट को स्टार्ट कर साइलेंसर चेक करें। जिसमें से भी तेज आवाज निकले या मोडिफाइड हो, उसे सीज कर दें। एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में चेकिंग शुरू हो गई। इस खबर शहर में आग की तरह फैल गई जिसके बाद से बुलेट सवार लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related News
1 of 18

बता दें कि वाराणसी में बड़ी संख्या में युवा बुलेट को मॉडिफाई कराते हैं। इसमें कंपनी से लगे साइलेंसर को हटवाकर उसमे तेज बंदूक की गोली जैसी आवाज की सेटिंग करा लेते हैं। कभी-कभी ये आवाज तेज आवाज वाले पटाखों की मानिंद होती है।

Traffic incharge caught rider during firecrackers sound from ...आवाज़ का आतंक मचाते ‘बुलेट राजाओं’ पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि हर सड़क पर दिल दहला देने वाली आवाज निकालती बुलेट आपको दिख जाएंगी लेकिन अब साइलेंसर बदलकर कान फोड़ू आवाज़ का आतंक मचाते इन ‘बुलेट राजाओं’ पर कार्रवाई का आगाज हो गया है। चेकिंग में कई बुलेट सीज कर कार्रवाई की गई। कई जगह बुलेट सवार पुलिस को देखकर भागे तो सीसीटीवी से गाड़ी नंबर निकालकर घर पर ई-चालान भेजा रहा है।

उधर एसएसपी के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने शहर के विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाया। एसएसपी ने थानेवार निर्देशित किया है कि बुलेट में साइलेंसर बदलवाने और बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। यही नहीं जिले में यातायात पुलिस द्वारा बुलेट राजाओं के खिलाफ की गई अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें..क्वारंटीन सेंटर में तब्लीगी जमात की तीन महिलाएं हुईं गर्भवती, मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...