वाराणसी हादसा: सीएम योगी ने की बड़ी कार्यवाही, 4 अधिकारी निलंबित
वाराणसी– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वाराणसी में कैण्ट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घटना में घायल लोगों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे तत्काल प्रभावितों को हर सम्भव सहायता प्रदान करें। एन0डी0आर0एफ0 के 250 जवानों द्वारा भी मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा था।
बनारस पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है ।हमने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवज़े देने का एलान किया है । पीएम मोदी ने भी घटना की पूरी जानकारी ली और तत्काल राहत कार्य के निर्देश दिए गये ।
सीएम योगी ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए 4 अधिकारियों को निलंबित किया गया है । जांच टीम से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है । जिम्मेदार लोगों की लापरवाही तय होगी और रिपोर्ट आते ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। NDRF, पुलिस ने बचाव कार्य अच्छे से किया है । सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है । हादसे पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी ।