कानपुर में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, 10 कोचों की खिड़कियां टूटी

0 17

कानपुर — रविवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इसमें लगभग 10 कोचों की 15 खिड़कियों के कांच टूट गई।वहीं इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ यात्रियों ने सीट के नीचे छिपकर जान बचाई। 

Related News
1 of 1,456

मामले की जानकारी होते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। मौके से टूटी हुई खिड़कियों के कांच के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं। 

दरअसल नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस रविवार रात 10.45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। यहां से ट्रेन रवाना हुई और जैसे ही महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरसौल और प्रेमपुर के बीच पहुंची, तभी कुछ शरारती तत्वों ने हाईस्पीड ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। कोच में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सभी खुद को बचाने के लिए सीटों के नीचे छिप गए।

वंदेभारत के ड्राइवर और गार्ड ने रेलवे अधिकारियो से संपर्क कर ट्रेन में पथराव की सूचना दी।कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। वाराणसी जीआरपी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई है। इसलिए वाराणसी से मुकदमा महाराजपुर थाने को स्थान्तरित किया जाएगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...