पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में जंगल की बेशकीमती लकड़ी बरामद

0 45

बहराइच– रुपईडीहा पुलिस ने जंगल से चोरी कर ग्राम में रक्खी 20 बोटा सागौन व साखू की बेशकीमती लकड़ियों को बरामद किया है । छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गये।

सभी के खिलाफ चोरी व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है । रुपईडीहा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय व रामकेश यादव को सूचना मिली की कुछ लोग जंगल की बेशकीमती लकड़ियों को चोरी करने के बाद उन्हें बेचने के लिये पसगहवा ग्राम के पास छुपाकर कर रक्खे हैं । सूचना के बाद एस आई शेषमणि व रामप्रकाश ने आरक्षी महेश चंद्र , प्रभाकर व श्री प्रकाश के साथ मौके पर छापेमारी की इस दौरान लकड़ी को चुराकर छिपाये हुये तीन लोग फरार हो गये ।

Related News
1 of 995

पुलिस ने मौके से जंगल से चुराई गयी 16 बोटा सागौन व चार बोटा साखू की बेशकीमती लकड़ी को बरामद करते हुये मौके से फरार हुये जनऊ , इशराइल व सद्दाम के खिलाफ स्थानीय थाने में 379/411 व 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उनकी तलाश में जुटी हुई है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...