Valentine Day स्पेशल : अपने पार्टनर का लव वीक ऐसे बनाएं खास…

0 26

न्यूज डेस्क — फरवरी का महीना शुरू हो गया है। इस महीने को प्यार के महीने के नाम से भी जाना जाता है। फरवरी माह का दूसरा हफ्ता प्यार करने वालों के लिए काफी खास होता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है और यह 14 फरवरी को वेलेंटाइंस डे के साथ खत्म होता है।

इस दिन हर कोई अपने प्‍यार को कुछ न कुछ अनमोल तोहफा देना चाहता है। क्योंकि वे इस सप्ताह के हर दिन को यादगार बनाना चाहते हैं। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो यही वो समय है जब आप उनसे खुलकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

लव वीक को ऐसे बनाएं खास

Image result for वेलेंटाइन

7 फरवरी : रोज डे (Rose Day)
लव वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होता है। यह 7 फरवरी को पड़ता है। इस दिन सभी प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार गुलाब का फूल देकर करते हैं आप भी अपने पाटनर को गुलाब देकर खास बना सकते है। इसके साथ ही वो उन्हें बताते हैं कि वो स्पेशल हैं।

8 फरवरी : प्रपोज डे (Propose Day)
8 फरवरी यानी वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन अपने आप में काफी स्पेशल है क्योंकि इस दिन लोग उससे अपने प्यार का इजहार कर प्रपोज करते हैं जिससे वो प्यार करते हैं।

Image result for चॉकलेट डे

Related News
1 of 54

9 फरवरी : चॉकलेट डे (Chocolate Day)
इस हफ्ते का तीसरा दिन है चॉकलेट डे। शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसे चॉकलेट न पसंद हो और जब प्यार करने वालों को चॉकलेट शेयर करने और एक दूसरे को गिफ्ट करने का मौका हो तो इससे बेहतर शायद ही कुछ और हो। इस दिन लोग अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा चॉकलेट देकर अपने प्यार की इजहार करते हैं।

10 फरवरी : टेडी डे (Teddy Day)
वेलेंटाइन डे के चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है और प्यार करने वाले एक दूसरे को टेडी बियर देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होते हैं तो भला प्यार की बात हो और टेडी बियन इसमें शामिल ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है।

Image result for डैडी बियर डे

11 फरवरी : प्रॉमिस डे (Promise Day)
वेलेंटाइन वीक का पांचवां दिन काफी खास होता है क्योंकि इस दिन हर कपल एक दूसरे से कुछ प्रॉमिस यानी वादा करता है। एक दूसरे से वादे करना रिश्ते को और मजबूती देता है और रिश्ते में विश्वास पैदा करता है। सच्चे प्रेमी प्रॉमिस डे पर एक-दूसरे से प्यार निभाने का वादा करते हैं।

12 फरवरी : हग डे (Hug Day)
वेलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे होता है। इस दिन अपने साथी को दें एक जादू की झप्पी और उन्हें एहसास दिलाएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।तो इस दिन जिनसे आप प्यार करते हैं उन्हें गले लगाकर बताएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं।

Image result for किस डे

13 फरवरी : किस डे (Kiss Day)
वेलेंटाइन वीक का सातवां दिन है किस डे है। कपल्स इस दिन किस कर अपने प्यार को जाहिर करते हैं। यह कहना गलत नहीं है कि पार्टनर को किस करना अपने आप में एक खास अहसास है तो किस डे इस हफ्ते का काफी स्पेशल डे है।

14 फरवरी : वेलेंटाइन डे (Valentines Day)
इस हफ्ते का आठवां और आखिरी दिन होता है वेलेंटाइन डे, जो फरवरी को ही खास बना देता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और इस दिन को उनके लिए खास बनाते हैं। तो 14 फरवरी को अपने वेलेंटाइन यानी अपने पार्टनर के लिए खास बनाएं। प्यार करने वालों के लिए सबसे बड़ा दिन जिसे संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...