वाजपेयी की हालत स्थिर,एम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

0 13

न्यूज डेस्क — पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार हो रहा है। जब तक इंफेक्शन पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक वे अस्पताल में ही रहेंगे। वाजपेयी का इलाज कर रहे एम्स के डॉक्‍टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर वाजपेयी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता हवन कर रहे हैं।

Related News
1 of 296

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इंफेक्‍शन में तेजी से कंट्रोल हो रहा है। जब तक इंफेक्‍शन पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हो जाता तब तक उन्‍हें एम्‍स में ही रहना होगा। केन्द्रीय स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि वह सुबह से ही एम्‍स में हैं। वाजपेयी की सेहत में स्थिति अब स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

गौरतलब है कि वाजपेयी को सोमवार शाम रूटीन चेकअप के लिए एम्स लाया गया था, जहां डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एडमिट कर दिया गया था। वाजपेयी को एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रखा गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...